व्यापार मंडल तल्लीताल के महामंत्री अमनदीप सिंह आनंद ने

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल को पत्र भेजकर दी सूचना कहा

नियमानुसार इस पद से सेवा मुक्त होने पर
सभी व्यापारी बंधुओ का आभार व्यक्त किया
नैनीतालl सरोवर नगरी में व्यापार मंडल तल्लीताल के निवर्तमान महामंत्री अमनदीप सिंह आनंद ने सभी व्यापारी बंधुओं को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने 3 साल के चुनाव में कार्यकाल के संपन्न होने पर व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा बतौर महामंत्री बनाकर सेवा करने का मौका दियाl और मैं हर संभव प्रयास किया कि मैं व्यापारी हित में कार्य करूं जिस पर मैं सफल रहा और आपके प्यार सहयोग से मैं अपना कार्यकाल ईमानदारी से संपन्न कर पायाl उन्होंने कहा मैं नियमानुसार इस पद से सेवा मुक्त होने पर सभी व्यापारी बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूंl और मैं सदैव सभी व्यापारी का आभारी रहूंगाl