March 14, 2025

होली दहन को लेकर व्यापारियों ने बनाया प्रसाद

0
oplus_8388608

oplus_8388608

oplus_8388640

गुलाल लगाकर दे रहे हैं एक दूसरे को बधाई

नैनीतालl सरोवर नगरी में होली पर्व की धूम है और शहर में जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम चल रहे हैं तल्लीताल बाजार में व्यापारियों द्वारा होली दहन को लेकर प्रसाद बनाया जा रहा है जिसमें आलू के गुटके और सूजी का हलवा बनाया गया हैl रात्रि 11:00 बजे होली दहन होगा इस दौरान होलियार होली गायन के साथ-साथ गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई भी देते हैंl जिसको लेकर तैयारी पूर्ण कर दी गई हैl प्रसाद बनाने में हरीश सीजवाली, भगवत पंत, सुखदीप आनंद, आयुष भण्डारी, हरीश लाल, धीरेंद्र उपाध्याय, विक्की राठौर, कनक शाह, मारुती शाह, अतुल पांडे अजय वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *