विनीता की होली में खूब थिरकी महिला होलियार



लगाए ठुमके उडाया गुलाल

लिंक मैं क्लिक कर देखें होली डांस

नैनीताल। सरोवर नगरी की प्रसिद्ध परमा लाल शिवलाल शाह धर्मशाला प्रांगण में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवीका विनीता पांडे और उनके पति दीपचंद पांडे द्वारा आयोजित की गई होली में महिला होलियारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देते हुए होली गीत गाकर महिलाएं खूब थिरकी

महिलाओं ने टोलिया बनाकर डांस कियाl बता दे इन दिनों शहर में होली का रंग चढ़ा हुआ है और शहर में जगह-जगह महिला होली का आयोजन चल रहा हैl विनीता पांडे व दीपचंद पांडे द्वारा होली में पहुंच रही महिलाओं का स्वागत करते हुए गुलाल लगाया

और गले लगाकर बधाई और शुभकामनाएं दीl होली का जश्न दोपहर से शाम तक चलता रहाl इस मौके पर मीनाक्षी कीर्ति दीपा पांडे, प्रेमा अधिकारी, नीरू शाह, दीपिका बिनवाल,जीवंती भट्ट, ज्योति ढोंडियाल, आरती बिष्ट, आभा शाह, ममता रावत, बिना, शोभा लोहनी, दीपा नयाल, शोभा तिवारी,सीमा शाह, कल्पना शाह, मनीष जोशी, कमला बिष्ट, शोभा नेगी, सीमा सेठ, स्वीटी बजाज, दिव्या शाह, प्रतिभा बिष्ट, हेमा तिवारी, रेनू पंत, कुसुम तिवारी, डॉक्टर पल्लवी, रीना मेहरा, हेमा कांडपाल, वंदना पांडे, रमा पंत, रमा भट्ट, हेमा भट्ट, संतोष शाह, हिमांशु पांडे मित्र, सहित अन्य महिला और पुरुष होलियार मौजूद थे l