रमा के घर होली का जश्न

oplus_0


महिला होलियारो ने लगाया एक दूसरे को गुलाल और ठुमके

लिंक मैं क्लिक कर देखें वीडियो में होली का जश्न
नैनीताल। सरोवर नगरी में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पूर्व महासचिव और समाजसेवी रमा भट्ट के निवास पर महिलाओं की बैठकी की होली का आयोजन किया गयाl बैठकी की होली मे महिलाओं ने होली गीतों गाते हुए मौजूद महिलाओं ने खूब जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान महिला होलियारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी और बता दे ज्योति ढौंडियाल,रमा भट्ट, गीता शाह और प्रेमा अधिकारी ने होली गीतों पर डांस कर माहौल बना दिया और महिलाओं को थीरकने में मजबूर कर दियाl इस मौके पर गीता साह, भारती साह, हेमा भट्ट,मीनाक्षी कीर्ती, ज्योति ढौंढियाल, प्रेमा अधिकारी, डा पल्लवी, आभा साह, दीपिका बिनवाल,
रीता जोशी, मीनाक्षी त्रिपाठी, हेमा बिष्ट, दीपा पांडे, नीमा कत्यूरा, रचना, मंजू राना, सरस्वती भट्ट, कमला बिष्ट, कविता त्रिपाठी, वैष्णवी पटेल, तिया बंसल, सुनीता बिष्ट सहित अन्य महिला होलियार मौजूद थे l