वैष्णो देवी मंदिर में हुई महिलाओं की बैठकी होली

oplus_0

नैनीतालl सरोवर नगरी में होली का माहौल बना हुआ है और जगह महिला होली का आयोजन चल रहा है हल्द्वानी रोड नया बाजार स्थित वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में महिला बैठकी होली का आयोजन किया गया इस दौरान महिलाओं ने होली गीत गाकर समा बांध दिया और गुलाल का टीका लगाकर होली गीतों में खूब थीरकी इस दौरान दर्जनों महिलाएं महिला होली में सम्मिलित हुईl