श्री मां पाषाण देवी मंदिर में होलियारो ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर



मंदिर क्षेत्र का माहौल होलीमय कर दिया

नैनीतालl सरोवर नगरी के ठंड़ी सडक़ स्थित प्रसिद्ध श्री मां पाषाण देवी मंदिर में सोमवार को मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य जगदीश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान आमंत्रित होल्यारों ने एक से बढक़र एक होली गीत गाकर मंदिर क्षेत्र का माहौल होलीमय कर दिया।

इस मौके पर होली खेलन आए रघुवीर—,बरसे लाल गुलाल अबीर–,आई होली बरसों बाद आयी होली— समेत कई होली गाए गए। इस दौरान डा.प्रगति जैन, कमला उप्रेती,मंजू रौतेला,शोभा तिवारी, दीपा जोशी,रजनी चौधरी, कविता भट्ट,विनिता भट्ट,कल्पना बिष्ट,दीपा खोलिया,कुसुम सनवाल, मंजू डालाकोटी,गीता नैनवाल,सविता साह, भावना साह, सुनीता चौधरी समेत अमित डालाकोटी, प्रमोद सुयाल, पप्पू बिष्ट, गौरव जोशी, विनोद तिवारी तथा सौरभ नैनवाल आदि मौजूद रहे। अंत में होल्यारों को प्रसाद वितरित किया गया।