July 23, 2025
ll

वार्ड नंबर 4 की निर्दलीय सभासद प्रत्याशी की जानिए भावनाएं

0
a1
c
d
b1
f
as

asd

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव अब रंग लाने लगा है और अध्यक्ष से लेकर सभासद प्रत्याशी मतदाताओं को लुभा रहे हैं वार्ड नंबर 4 सभासद प्रत्याशी शीतल कटियार का क्या कहना है जानिए वह कहती है सभासद बनने की जरूरत क्यो
सभासद उम्मीदवार एक मात्र ऐसी महिला जो कि अपने वार्ड को भली भाति जानती है कि मुझे आखिरकार क्यो जरूरत महसूस हुई की मुझे इस चुनाव में आना पड़ा।
मै कई वर्षो पूर्व से देखती आ रही हूं की हर उम्मीदवार आता है लेकिन हमारे वार्ड की दशा दिशा कि ओर ध्यान केंद्रित न कर नगर पालिका परिषद नैनीताल में उलझकर रह जाती जाता है। अपनी खुद की बिरादरी तक सिमट कर या निजी स्वार्थ तक ,लेकिन मेरी विचार धारा सर्वधर्म का आदर करना है सर्व समाज श्रेष्ठ समाज चाहे किसी भी समाज का व्यक्ति हो। मेरा वार्ड मेरा परिवार वार्ड की हर समस्याओ का निराकरण करना मेरा कर्तव्य रहेगा।
जो कि मेरे परिवार ने मुझे सिखाया है । और मेरा समस्त परिवार आज भी वार्ड की सेवा में निस्वार्थ हर समय किसी भी स्थिति में तत्पर उपस्थित होकर कन्धे से कन्धा मिलाकर आम जनमानस के साथ खड़ा रहता है। शीतल का कहना है कि आप सभी लोगों का आशीर्वाद से अगर मैं वार्ड की सभासद चुनकर आई तो सेवा एंव समस्याओं का जल्द-से-जल्द निस्वार्थ निराकरण करना पहला कदम एक अच्छाई कीओर रहेगा। बता दें शीतल कटिहार शिक्षित है उन्होंने एम ए बी एड सी टी इ टी उनके पति धीरज कटियार समाजसेवी और पालिका कर्मचारी दिनेश कटियार समाज के महामंत्री के साथ सामाजिक व्यक्तित्व हैl उनका कहना है मेरा वार्ड मेरा परिवार हैl

z x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *