July 23, 2025
ll

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर

0
1000662970
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

जीजीआईसी खुर्पाताल की शिक्षिका शबनम को

उनके उत्कर्ष कार्यों को लेकर किया गया सम्मानित

नैनीतालl सरोवर नगरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जीजीआईसी खुर्पाताल की शिक्षिका शबनम को उनके उत्कर्ष कार्यों को लेकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl बता दें शिक्षिका शबनम कला और स्काउट गाइड की शिक्षिका है और अपने कार्य को लगन और मेहनत से करती हैं और स्कूली छात्राओं को उनके भविष्य को लेकर शिक्षित कर रही हैंl बता दें डाइट ने आठ ब्लाकों के स्कूलों से आठ उत्कर्ष शिक्षिकाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया है जीजीआईसी खुर्पाताल भीमताल ब्लॉक से शिक्षिका शबनम का चयन कर उनको सम्मानित किया गया है उनके सम्मानित होने पर डाइट के प्राचार्य सुरेश राम को शिक्षिका शबनम ने अपने हाथ से बनाई एपण भेंट की और स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ नीरजा पांडे ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाएं दीपा कुमियाल, विनीता चर्तुवेदी, प्रभा जोशी, सुमिता ,रजनी कालड़ा ,अनीता शाह,जयललिता,दीप्ति पाण्डे. ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *