March 14, 2025

सरोवर नगरी में मौसम का बिगड़ा मिजाज

0
1000566841

कडाके की सर्दी के साथ रिमझिम वर्षा का पढ़ना जारी

नैनीतालl सरोवर नगरी में मौसम विभाग के अनुसार मौसम ने करवट बदली और लगभग दोपहर 12:00 बजे के करीब रिमझिम वर्षा ने पढ़ना प्रारंभ कियाl जिसके चलते नगरी का तापमान एकाएक गिर गया कड़ाके की सर्दी के चलते लोग जैकेट स्वेटर टोपा मफलर पहने नजर आने लगे इस दौरान नैनी झील में नौकायन कर रहे पर्यटक किनारे लगने लगे लोग छाते ओढ़ कर मार्केट में अपना काम करते नजर आए खबर लिखे जाने तक रिमझिम वर्षा का पढ़ना जारी था और ऐसा प्रतीक हो रहा था कि आज मौसम ऐसे ही खराब रहने वाला है l स्थानी लोगों और पर्यटकों को कड़के की सर्दी झेलनी पड़ेगीl वीडियो में देखें मौसम का हाल 👉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *