March 14, 2025

मुस्लिम कैलेंडर के हिसाब से14 शाबान को शब ए बारात मनाई जाती है

0
1000413293

कल गुरुवार को है शब-ए-बारात

नैनीतालl सरोवर नगरी में मुस्लिम कैलंडर के हिसाब से 14 शाबान को शब ए बारात मनाई जाती हैं इस बार ये त्योहार (13 फरवरी )को मनाया जायेगा, इबादत,तिलावत और शाखावत के (दान पूर्ण ) के इस त्योहार मै मस्जिदों और क़ब्रस्तानो को खास तरीके से सजाया जाता हैंl शब ए बारात की रात यानि 15 शाबान को लोग रात भर इबादत करते हैं और मस्जिदों मै नफील नमाज़ अदा करते हैं और फिर क़ब्रस्तान मै जाकर अपने अज़ीज़ लोगो की क़ब्र मै उनकी मगफिरत के लिए दुआ करते हैं और 15 शाबान को रोज़ा रखते हैं,और कई जगह जलसो का भी आयोजन किया जाता हैं और फर्ज़ नमाज़ से पहले दुआ करके रोज़ा रखते हैं और इसी रात को अल्लाह ताला अपने बन्दों का पिछले साल का नामो आमाल ( यानि लेखा जोखा ) और आने वाले साल की तक़दीर तय करता हैं इसी रात को शब ए बारात कहते है
और इसी रात को शब ए कद्र की रात भी कहा जाता हैं मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श ने नोजवानो से खास अपील की हैं इबादत की इस रात को शान्ति के साथ मनाये और जायदा से जायदा इबादत करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *