March 14, 2025

नगर पालिका चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल ने प्रचार प्रसार किया तेज

0
oplus_262144

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने तल्लीताल क्षेत्र और बाजार में व्यापारियों और लोगों से मिलकर कांग्रेस पर उनके नाम पर मोहर लगाने का निवेदन करते हुए जनसंपर्क तेज कर दियाl

oplus_262144

इस दौरान निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने भी उनके पक्ष में लोगों से वोट मांगे इस दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साथ में रहकर कांग्रेस के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की हैl

oplus_16

बता दें अध्यक्षसभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुड़ गए हैंl और मतदाताओं को लुभा रहे हैंl इस मौके पर नीमा किरोला, शोभा नेगी, बिना बुधला कोठी, आशा भंडारी, नीम बिष्ट, कवीता मनराल, तनुज तिवारी, अभिजीत तिवारी,माया शाह, सीमा भंडारी, प्रदीप सहदेव, राजू लाल, सुखदीप आनंद, राजेंद्र मंनराल, दिनेश पांडे, विकी, अभिषेक कुमार, प्रेमा बिष्ट, शहिब अहमद, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *