नगर पालिका चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल ने प्रचार प्रसार किया तेज


नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने तल्लीताल क्षेत्र और बाजार में व्यापारियों और लोगों से मिलकर कांग्रेस पर उनके नाम पर मोहर लगाने का निवेदन करते हुए जनसंपर्क तेज कर दियाl

इस दौरान निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने भी उनके पक्ष में लोगों से वोट मांगे इस दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साथ में रहकर कांग्रेस के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की हैl

बता दें अध्यक्षसभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुड़ गए हैंl और मतदाताओं को लुभा रहे हैंl इस मौके पर नीमा किरोला, शोभा नेगी, बिना बुधला कोठी, आशा भंडारी, नीम बिष्ट, कवीता मनराल, तनुज तिवारी, अभिजीत तिवारी,माया शाह, सीमा भंडारी, प्रदीप सहदेव, राजू लाल, सुखदीप आनंद, राजेंद्र मंनराल, दिनेश पांडे, विकी, अभिषेक कुमार, प्रेमा बिष्ट, शहिब अहमद, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl