ठंड में खुले में रह रहे लोग और शराबियों को पालिका टीम ने पहुंचाया रैन बसेरे में
नैनीतालl सरोवर नगरी में इन दोनों ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है और खुले में रहने मैं मजबूर लोगों को प्रशासन के निर्देशन पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण प्रभारी दिनेश रत्नाकर के नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा अभी तक 200 से अधिक लोगों को रैन बसेरे में शरण दी गई हैl इस दौरान पालिका कर्मचारियों द्वारा 50 से अधिक लोग शराब सेवन कर मिले जिन्हें टीम द्वारा रेन बसेरे में सुरक्षित ले जाया गयाl और उनके परिवार वालों को फोन में संपर्क कर जानकारी दी गईl