August 13, 2025
ll

पैनल डिस्कशन विद इनोवेशन एंड स्टार्ट अप

0
a1
c
d
b1
f
as

asd

इकोसिस्टम इनेबलर्स फॉर्म रिजाइन आयोजित

z x

नैनीताल सरोवर नगरी के कुमाऊं विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पैनल डिस्कशन विद इनोवेशन एंड स्टार्ट अप इकोसिस्टम इनेबलर्स फॉर्म थे रिजाइन आयोजित किया जे समय एंटरप्रेन्योर फ्रूटेज के संजीव भगत तथा डॉ नारायण सिंह लोधीयाल ,मेनार्ड बाजपुर के निदेशक डॉ बहादुर सिंह कालाकोटी ,डॉ इकराम जीत सिंह मान ,पहाड़ी दीदी बंगलुरू की ज्योति कांडपाल ने प्रतिभाग किया । संजीव भगत ने कहा कि यंगस्टर अपना माइंड सेट तैयार करे तथा सरकारी योजनाओं से लोन लेकर आसपास के काम से अपना कार्य शुरू करे जिससे समय के साथ उनको इसका अत्यधिक लाभ मिलेगा । युवा समर्पण के साथ काम करे तो कुछ ही समय में अपना लोन चुका कर बेहतर नाम बना सकते है । संजीव भगत ने कहा कि जब उन्होंने फ्रूटेज की शुरुआत की तो परिवार ने पूर्ण सहयोग दिया और आज हम कई उत्पाद बना रहे है जो अपने आसपास की वातावरण से ही हम लेते है । संजीव भगत ने बुरांश के जूस से काम शुरू किया तथा अब उनके45 उत्पाद बाजार में हैं तथा वो अब होटलर भी है ।डॉ नारायण सिंह लोधि याल ने कहा कि जो भी काम हम शुरू करे उसका पहले अध्ययन करले तथा इससे होम वर्क जरूरी है तथा एकाग्रता से काम करे बदलने की तरफ न सोचे । स्थितारता हमें काम की तरफ तथा बेहतर करने की प्रेरणा देते है । डॉ नारायण ने अपने अनुभवों का साझा करते हुए कहा कोई भी काम छोटा नहीं होता तथा लगन काम से बेहतर रिजल्ट देते है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रॉफ ललित तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय एंटरप्रेनर का है हम अपनी प्रकृति के उत्पादों में वैल्यू एडिशन कर सकते जो हमें बेहतर कार्य का मौका देते है । सफलता तभी जब हम पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे। डॉ बहादुर सिंह कालाकोटी ने कहा कि औषधीय पौधों की खेती ,फ्लोरीकल्चर ,हॉर्टिकल्चर ऐसे अवसर है जो हमारी आर्थिकी को मजबूत करते है । यंग माइंड से पूरी ऊर्जा से कार्य किया जा सकता हैं । ज्योति कांडपाल ने कहा कि हम उत्तराखंड के हार्टिकल्चर प्रोडक्ट में बड़ी गुंजायस है जहां इनके कारोबार से आर्थिकी बाद रही है वहीं इनका उत्पादन भी बढ़ेगा जो पलायन सहित खेतों को स्थिति को भी बेहतर करेंगे । ज्योति ने कहा कि किसी भी काम में कई भाग होते है पहले उन्हें समझे इसके लिए उन्होंने मदद की पेशकश भी की । डॉ इकराम जीत सिंह मान ने कहा कि किसान होता सबसे बड़ी बात है । खेती में भी हम बेहतर परिवर्तन कर सकते है । पैनल डिस्कशन में आडू ,खुमानी के साथ कीवी उत्पाद ,सेब उत्पादन पर भी व्यापक चर्चा हुई । प्रॉफ एशिया तिवारी ने सभी का स्वागत किया । पैनल डिस्कशन में 75 विद्यार्थी उपाधि रहे जिन्होंने कई सवाल किए तथा यांग एंटरप्रेनर्स ने उनका जवाब दिया । चर्चा बहुत महत्पूर्ण रही जिसमें विशेषज्ञों ने शुरुआत से सफलता के पिन प्वाइंट विद्यार्थियों के साथ साझा किए । पैनल डिस्कशन में प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ नीलू लोदियाल,डॉ आशीष पांडे डॉ निधि वर्मा ,,डॉ कुबेर गिनती डॉ हरिप्रिया पाठक , डॉ नवीन पांडे ,,डॉ नंदन मेहरा ,डॉ श्रुति साह ,डॉ नीता आर्य ,डॉ मैत्री नारायण ,लता ,विशाल ,दिशा , वसुंधरा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *