July 22, 2025
ll

संस्कृति विभाग के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित

0
1001474272
a1
c
d
b1
f
as

asd

हरेला मेले का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने किया

z x

हरेला मेला हमारी संस्कृति से जुड़ा और आपस में मेलजोल को बढ़ावा देता है डॉक्टर: खेतवाल

नैनीताल। सरोवर नगरी में संस्कृति विभाग के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित हरेला मेले का शुभारंभ शनिवार को पालिकाध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि हरेला मेला हमारी संस्कृति से जुड़ा है, मेला आपस में मेलजोल को बढ़ावा देता है। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को और परंपराओं को जीवंत रखने का जो काम लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने किया है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा भारत की सभ्यता और संस्कृति में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे पूर्व लेक सिटी क्लब द्वारा आयोजित हरेला मेला शोभायात्रा में विभिन्न महिलाएं एवं छात्र-छात्राओं ने एवं सांस्कृतिक दलों ने बड़ चढ़ कर भागीदारी की, जिसमें उनके द्वारा हमारी संस्कृति को बचाने के लिए विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हरेला महोत्सव के दौरान शोभायात्रा का शुभारंभ जो किया गया वह शहर में एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । इस मौके पर हल्द्वानी से विभिन्न दलों ने प्रतिभाग किया जिनमें गोरा महेश्वरी सांस्कृतिक मंच, मधुबन, नई सोच नई उमंग के साथी शामिल थे। नैनीताल नगर के विभिन्न महिला दलों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया, कार्यक्रम रविवार (आज) भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष आभा साह, हेमा भट्ट, रानी शाह, रमा भट्ट, डा.प्रगति जैन, जीवंती भट्ट, विनीता पांडे, गीता शाह, ज्योति ढोंडियाल, दीपा पांडे, प्रेमा अधिकारी, सीमा सेठ, रमा तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, अमिता शाह, कविता त्रिपाठी, सरस्वती शिराला, जय वर्मा, मीनू बुधलाकोटी, कंचन जोशी, भावना शाह, वंदना जोशी , डा.पल्लवी, तुसी साह, अनुराधा भट्ट, मानसी गर्ग, तनु सिंह आदि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन दीपा पाण्डे व डा.प्रगति जैन ने किया।

नैनीताल । नैनीताल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से आयोजित हरेला मेला में निकाली गयी शोभा यात्रा में विभिन्न झांकियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में शेर का डांडा द्वितीय के सदस्यों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और हल्द्वानी की गौरा महेश्वर की टीम ने द्वितीय स्थान और नैनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लब की ओर से उन्हें पुरुस्कृत किया गया। बता दें कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों ने नंदा राज यात्रा ,बगवाल, हरेला पर्व, पर्यावरण बचाने का संदेश व विभिन्न कार्यक्रमों की आकर्षक झांकियां निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *