July 23, 2025
ll

हरेला पर्व पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में

0
1001473434
a1
c
d
b1
f
as

asd

प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय मैं छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल कार्यालय द्वारा प्रभारी सचिव सिविल जज (सी.डी ) नैनीताल के निर्देशानुसार कार्यालय की अधिकार मित्र किरण रतूड़ी जी द्वारा हरेला उत्सव कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने और पेड़ों और पारिस्थितिक संरक्षण के महत्व को उजागर करने के बारे में विद्यालय के छात्राओं एवं छात्रों को जागरूक किया और बुरांश, कनौल,तेजपत्ता के पौधे लगाए गए एवं गेंदा, हाइड्रेंजा, आदि फूलों को भी रोपा गया।

लिंक मैं क्लिक कर वीडियो में देखें कार्यक्रम की झलकियां

उक्त कार्यक्रम में सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल,सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद लता दफौटी, नारायणनगर वार्ड के सभासद भगवत सिंह रावत, अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती, तारा बोरा,नीतू आर्या,तथा विद्यालय की ओर से सीनियर कॉर्डिनेटर ज्योति त्रिपाठी, मिडिल कॉर्डिनेटर अनीता बोरा,विक्रम सिंह रावत, आशा जोशी,किरण मेर,लता फर्त्याल, मोनिका वर्मा, रुचि साह,पल्लवी जोशी,दिया आर्या ,शाहीन,तुलसी,पूनम, रेणु एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *