July 23, 2025
ll

बीडी पांडे चिकित्सालय में सीवर बहने से

0
1001471240
a1
c
d
b1
f
as

asd

मरीज तीमारदार और कर्मचारी परेशान

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में बीडी पांडे जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पूर्व छत से टपकते पानी की समस्या का समाधान किया गया था लेकिन अब अस्पताल की सीवर लाइन जाम हो गई है जिससे स्वयं चिकित्सकों समेत मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बता दें बीते वीरवार को अस्पताल के जनरल वार्ड और मैदान कार्यालय के पास मुखय मार्ग पर सीवर का गंदा पानी बहने लगा। बदबू इतनी तेज थी कि लोगों को नाक पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ा। गंदगी बरामदे होते हुए वार्ड तक जा पहुंची जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। मैदान कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी काम करना मुश्किल हो गया। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 4 से 5 सो मरीज इलाज के लिए आते हैं। एक ओर जहां प्रशासन अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का दावा कर रहा है वहीं बुनियादी समस्याएं अभी तक जस की तस बनी हुई हैं। सीवर जाम की शिकायत जैसे ही टीडीसी कार्यालय को दी गईए उसके बाद कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
मामले में जिला अस्पताल पीएमएस डा. तरूण कुमार टमटा ने बताया की अस्पताल में सीवर लाइन की मरममत का कार्य शुरू कर दिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *