हरेला पर्व पर सभासद अंकित चंद्रा ने अपने वार्ड में लगाए पौधे

लक्ष्य है इस वर्षा ऋतु में सैकड़ों वृक्ष लगाएंगे



नैनीताल। सरोवर नगरी में उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर शेर का डाडा वार्ड न०-2 के सभासद अंकित चंद्रा के नेतृत्व में उनके सहयोगियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपड़ किया गया। सभासद अंकित चंद्रा ने बताया हमारा लक्ष्य है कीं इस वर्षा ऋतु में सैकड़ों वृक्षों का रोपण कर अपने नैनीताल शहर को और सुंदर हरा भरा बनाए। इस मौके पर
कृष्णा जोशी, मोहित गोयल, करन सती, अभिषेक कुमार, प्रिंस गड़िया, उपस्थित रहे।