वार्ड नंबर 7 सूखाताल से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी महक ने प्रचार में झोकी ताकत



नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 7 की निर्दलीय सभासद महक बक्श ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर अपने पक्ष में वोट मांगे लोगों का समर्थन देखकर महक के हौसले बुलंद हैl और वह सभी प्रत्याशियों को सामने की टक्कर दे रही हैंl उनके कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह हैl और वह लोगों के पास पहुंचकर महक के पक्ष में वोट मांग रहे हैंl इस मौके पर उनके कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैंl