भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में इन्वेस्टिचर समारोह का हुआ आयोजन


नैनीताल। सरोवर नगरी में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में वीरवार को एक भव्य एवं गरिमामयी इन्वेस्टिचर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 33 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों की जिमेदारियाँ सौंपते हुए बैज प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के संगीत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रवि जोशी मुखय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रार्थना सभा को संबोधित करने के साथ-साथ छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की विविध विधाओं की शिक्षाप्रद जानकारी भी दी। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता एवं उप प्रधानाचार्य प्रवीण सती ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके नए दायित्वों के लिए बधाई दी और अनुशासन व सेवा और नेतृत्व की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में छात्रों को हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोट्र्स कैप्टन, वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन, हाउस वाइस कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, डिसिप्लिन इनचार्ज जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया।प्रधानाचार्य मेहता ने कहा यह दिन हमारे छात्रों के लिए न केवल एक सममान है बल्कि एक प्रेरणा भी है कि वे अपने व्यवहार, कार्य और नेतृत्व से विद्यालय के आदर्शों को आगे बढ़ाएं।समारोह में समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।