हिंदी विभाग की प्रो निर्मला ढेला बोरा के सेवानिवृत्ति होने पर

निदेशक कार्यालय में हुआ सम्मान कार्यक्रम किया सम्मानित किया


नैनीताल। सरोवर नगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रो निर्मला ढेला बोरा के आज अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उन्हें निदेशक कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ,डीन प्रो रजनीश पांडे,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रॉफ संजय पंत ने प्रो निर्मला ढेला को शॉल उड़ाकर ,गणेश जी की मूर्ति तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनकी सेवाओं हेतु धन्यवाद किया। प्रो निर्मला ने बर्ष 1993 दिसंबर से डीएसबी परिसर के हिंदी विभाग में अपनी सेवाएं प्रारंभ की तथा वर्तमानई विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग रही तथा। विषय के साथ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में महत्पूर्ण सहयोग किया।आज सम्मान समारोह पर निदेशक प्रो नीता बोरा नए कहा कि प्रो निर्मला ढेला का योगदान महत्वपूर्ण रहा । डीन प्रो रजनीश पांडे ने कहा कि प्रो निर्मला ने कार्यों के प्रति हमेशा तत्परता रखी । सरलता की प्रतीक प्रो निर्मला ढेला विद्यार्थी के मध्य लोकप्रिय रही। इस अवसर पर प्रॉफ निर्मला ढेला ने सभी का धन्यवाद किया । इस मौके पर कार्यक्रम में प्रो चंद्रकला रावत , प्रो हरीश बिष्ट , प्रो लता पांडे ,डॉ मोहन लाल , डॉ संतोष कुमार , डॉ अशोक कुमार ,डॉ प्रिंक्या रुवाली, , अमित ,नंदा बल्लभ पालीवाल ,आनंद रावत ,विपिन चंद्रा,राजेंद्र ढेला , बृजेश जोशी ,नासिर लाल सिंह , डी एस बिष्ट , विश्वकर्मा ,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया ।