July 22, 2025
ll

आगामी नंदा अष्टमी को लेकर श्रीराम सेवक सभा पदाधिकारी की हुई बैठक

0
1001433271
a1
c
d
b1
f
as

asd

22 उप समितियां का किया गया गठन

z x

नंदा अष्टमी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा आयोजित

नैनीताल। सरोवर नगरी में श्री राम सेवक सभा की आम सभा सम्पन्न हुई। इस दौरान श्री नंदा देवी महोत्सव के सफल संचालन हेतु कार्यकारिणी के प्रस्तावित निर्णयों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।
इसके साथ ही महोत्सव की उपसमितियों के सदस्यों से भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही रामलीला महोत्सव एवं दशहरा महोत्सव पर भी बैठक में व्यापक रूप से चर्चा हुई एवं तय किया गया। कि इस बार भी रामलीला और दशहरा महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि श्री नंदा देवी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु 22 उपसमितियों का गठन किया गया है। नंदा अष्टमी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होगा।अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि आगामी दिनों में श्री नंदादेवी महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने हेतु शासन, जिला प्रशासन, नगर पालिका, शहर के प्रबुद्धजनों एवं महिला समूहों के साथ बैठके भी की जाएगी।
इस दौरान प्रबंधक विमल चौधरी, कोषाध्यक्ष बिमल साह, राजेंद्र बजेठा, मुकेश जोशी, हरीश सिंह राणा, मनोज शाह, अमर शाह , अतुल शाह, भुवन बिष्ट, गिरीश भट्ट, कैलाश बोरा, दीपक गुरुरानी, ललित शाह, मिथिलेश पांडे, सतीश पांडे, किशन नेगी, कमलेश डौंडियाल, गोविंद बिष्ट, मोहित सनवाल, मोहित शाह, दीपक शाह, हीरा सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *