आडू की नई फसल नेक्टिन की सरोवर नगरी में अधिक है मांग

जो सेब की तरह नजर आता नेक्टिन आडू


नैनीताल। सरोवर नगरी में इन दिनों पहाड़ी फल लगभग सभी दुकानों में नजर आ रहे है। और उनकी बिक्री भी इस समय सबसे ज्यादा है बता दें लगभग 60 वर्षों से इंदिरा फार्मेसी के कॉर्नर में अनवर कुरैशी और फैसल कुरैशी दो भाई फल की दुकान लगाते आ रहे है। और उनकी दुकान की खासियत है मौसम का कोई भी फल उनकी दुकान में सबसे पहले आता है मई माह में सबसे पहले काफल मार्केट में आया और उसके बाद पुलम, खुमानी, आडू, के आने के बाद इनकी बिक्री में अत्यधिक तेजी देखी गई अनवर कुरैशी का कहना है इस बार पहाड़ी फल मार्केट में काम आए हैं जिसकी वजह से दरो मैं भी बढ़ोतरी है। भवाली आरती नवल किशोर बिष्ट ने बताया पिछले कुछ वर्षों से खुपी मुक्तेश्वर में आडू की नई फसल नेक्टिन जो सेब की तरह नजर आता है। मार्केट में आ रहा है। जिसकी काफी डिमांड है लेकिन इसकी पैदावार कम होने की वजह से मार्केट में कम नजर आ रहा है। बता दे जिसकी कीमत 160 रुपए किलो चल रही है और आडू की कीमत 80 से 120 के बीच बिक रहा है। इसके अलावा ग्रीन एप्पल 160 नाशपाती चुसनी 120 किलो बिक रही है और मार्केट में आ चुका है जो विटामिन से भरपूर है और इसकी बिक्री भी अधिक है। कुछ पहाड़ों के व्यापारी नैनीताल आकर पहाड़ी फल काफल खुमानी और पूलम बेच रहे हैं। पर्यटक और स्थानीय लोग उनसे भी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।