इनोवेशन इंक्यूबशन सेंटर, कुमाऊं यूनिवर्सिटी एवं

वन विभाग डी एस.बी. परिसर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

नैनीताल। सरोवर नगरी में इनोवेशन इंक्यूबशन सेंटर, कुमाऊं यूनिवर्सिटी एवं वन विभाग डी एस.बी. परिसर द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम प्रोफेसर आशीष, तिवारी निदेशक, इनोवेशन इंक्यूबशन सेंटर, कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल, द्वारा छात्रों एवं शिक्षको का स्वागत किया गया उनके द्वारा इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम बीट प्लास्टिक पोल्लुशन के बारे मे बताया।
प्रोफेसर एल. एस. लोधीयाल, पूर्व विभागाध्यक्ष वन विज्ञान विभाग द्वारा यह बताया गया की हमें पोल्लुशन को कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षरोपण करना चाहिए और प्लास्टिक को कम से कम किस प्रकार उपयोग किया के बारे मे बताया। विश्वव पर्यावरण दिवस के अवसर पर तिलोज ओक के पोंधे लगाए इस अवसर पर डॉ रीना साह, डॉ पैनी जोशी, डॉ कुबेर गिनती, डॉ नीता आर्या, डॉ श्रुति साह, डॉ ईरा तिवारी, डॉ इकरम जीत मान, डॉ नवीन पांडे सहित 50 छात्र सम्मिलित रहे।