फर्जी आधार कार्ड बनाकर सरकारी योजना का लाभ लेने पर
तहरीर के आधार पर कोतवाली ने किया मुकदमा दर्ज
नैनीताल। सरोवर नगरी में फर्जी आधार कार्ड बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के मामले में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी अमित लाल शाह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उनका पैतृक निवास स्थान मकान नंबर 21 बड़ा बाजार मल्लीताल में है और अज्ञात व्यक्ति ने उनका आधार कार्ड बना हुआ है जबकि उस व्यक्ति या उसके परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है न ही कभी उक्त स्थान पर उनके निवास की अनुमति दी गई है।पुलिस को दी शिकायती पत्र में अमित का कहना है कि उनके घर के पते में अब्दुल अलीम खान पुत्र मोहम्मद सईद खान का आधार कार्ड संदिग्ध पाया गया। जिसमें शिकायतकर्ता के पते का उपयोग किया गया था। मामला सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने उपनिरीक्षक दीपक कार्की को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए मामले की गहनता से जांच की। जिसमें पता चला कि वर्ष 2015 से लेकर अब तक तक अब्दुल अलीम खान व उनके परिजनों द्वारा उपरोक्त पते का प्रयोग करते हुए आधार कार्ड बनवाए गए तथा इन फर्जी पते वाले दस्तावेजों का उपयोग विभिन्न सरकारी एवं गैर.सरकारी कार्यों में किया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है साथ ही कोतवाली पुलिस ने संबंधित विभागों को पत्र लीख कर सूचित कर आधार कार्ड रद्द करने एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करने को कहा है।