शहीद बलवन्त सिंह मेहरा मोटर मार्ग की दुर्दशा लेकर

पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पी. सी. गोरखा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों
ने नैनीताल में आयुक्त दीपक व डीएम वंदना को सोपा ज्ञापन

नैनीताल। बेतालघाट क्षेत्र में बढ़ रही दुर्घटना का कारण बन रही शहीद बलवन्त सिंह मेहरा मोटर मार्ग की दुर्दशा लेकर मंगलवार को पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पी. सी. गोरखा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व जिलाधिकारी वंदना सिंह से भेंटकर ज्ञापन सौपा गया ।
गोरखा के मुताबिक कुमाऊँ आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने प्रकरण को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया और शासन में मामले को गंभीरता पूर्वक लिया जायेगा । शिष्ट मण्डल ने जिलाधिकारी से वार्ता कर शहीद बलवंत सिंह मेहरा मोटर मार्ग में क्षतिग्रस्त सडक़ पर खनन न्यास निधि से डामरीकरण व सीसी निर्माण कराने की माँग उठाई,जिलाधिकारी ने खनन न्यास निधि को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेशित कर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान पी सी गोरखा, पूर्व प्रधान भुवन मेहरा, खुशाल हाल्सी, राजेंद्र सिंह मेहरा, पूर्व प्रधान बची राम, प्रेम सागर, बची राम, कैलाश आर्या, पूर्व प्रधान थुवा ब्लॉक एस.लाल, मौ. ताहिर, संजू बोहरा,देवेन्द्र फ त्र्याल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।