शेरवुड कालेज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से। हुआ शुरु

छात्र छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित शेरवुड कालेज का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से शुरु हो गया।
समारोह में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि आसाम के आईएएस अधिकारी व स्पेशल चीफ सेक्रेटरी एस. डी. अब्बासी थे। समारोह में स्केटिंग का प्रदर्शन की धूम रही और अनेक करतब दिखाए गए। इसके बाद स्विमिंग का आयोजन किया गया। जिसमें डाइव लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विषयों पर मॉडल प्रदर्शित किए गए जिसमें मुख्य रुप से गणित, भूगोल, पर्यावरण तथा विज्ञान विषय शामिल किए गए थे। समारोह के दूसरे चरण में क्वायर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढकर भाग लिया। इसके बाद विद्यालय सभागार में अंग्रेजी नाटक मंचित किए गए। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस बीच चैपल कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि एस डी अब्बासी ने सभी कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की। कहा कि शेरवुड कालेज अपने दायित्वों की पूर्ति कर रहा है। बच्चों का भविष्य संवार रहा है। उन्होंने विद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य अमनदीप संधु ने विद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला और कहा कि विद्यालय भविष्य में भी अपना दायित्व बखूबी निभाते रहेंगे। साथ ही उन्होंने तीन दिवसीय आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एपी सिंह, वित्त प्रबंधक बासु साह, हेम चंद्र पांडे, पूर्व छात्र व वीर रस कवि अपूर्व सिंह, विशाल खन्ना, संदीप बिष्ट, रोहित जलाल, सुनील सिंह, राज कुमार, सचिन भंडारी, ललिता, अनुराधा तिवारी तथा जोशमीन समेत अभिभावक मौजूद थे।