श्रीमद् देवी भागवत कथा मे

व्यास कपिल देव महाराज ने भक्तजनों को दिए प्रवचन

नैनीताल। सरोवर नगरी की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के सहयोग से मां नयना देवी मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा के आठवें दिन मंगलवार को व्यास कपिल देव महाराज की ओर से भक्तजनों को अपने प्रवचनों में मां की महिमा का गुणगान किया।
व्यास कपिल देव महाराज ने कथा प्रसंग में राजा हरिशचन्द्र की कथा दुर्गम दैत्य का वध तथा मां भगवती के शताक्षी, शाकंभरी तथा भ्रामरी दिव्य दिव्य रूपों का बखान किया। उत्कृष्ट संगीतकारों तथा विद्वान आचार्यों के संग हल्द्वानी से पधारे लोग विख्यात कथाकार पूज्य महाराज ने मां नैना के भवन में आनंद उत्सव के संग कथा सुनाई। दोपहर 12 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह सपत्नीक बैठे। समारोह को सफल बनाने में ट्रस्ट के सचिव हेमंत शाह, उपाध्यक्ष घनश्याम लाल साह, उपसचिव श्री प्रदीप शाह,कोषाध्यक्ष किशन सिंह नेगी समेत सदस्य मनोज चौधरी, महेश लाल साह सहित सुमन साह व अमिता साह, मंजू रौतेला व मुन्नी भट्ट आदि भक्तिजन भक्तिभाव से जुटे रहे।
नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का बुधवार (आज) श्री मां नयना देवी मंदिर के 143वें स्थापना दिवस के विशेष मौके पर समापन होगा। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी शैलेंद्र मेलकानी के मुताबिक बुधवार (आज) ब्रह्ममूहुर्त में श्री मां नयना देवी की पूजा, उसके बाद सात बजे से कुल पूजा, 11 बजे से लेकर अपराह्न एक बजे तक देव पूजन व पुर्णाहुति, दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न एक बजे तक कथा प्रवचन,व्यास पूजन, पुस्तक पूजन,कन्या पूजन के बाद ब्राह्मण पूजन होगा जबकि अपराह्न एक बजे से महाभंडारा होगा वहीं शाम को पांच बजे से लेकर रात को सात बजे तक भजन संध्या का विशेष आयोजन किया जाएगा।