बिड़ला विद्या मंदिर के छात्र वंश मोदी ने हाई स्कूल में

99.2 प्रतिशत अंकों के साथ नगर टॉप किया

सनवाल स्कूल की छात्रा अस्मिता परिहार ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ नगर में तीसरा स्थान प्राप्त किया

नैनीताल। सरोवर नगरी में सीबीएसआई 10वीं बोर्ड परीक्षा में बिड़ला विद्या मंदिर के छात्र वंश मोदी ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ नगर टॉप किया, जबकि इसी विद्यालय के अश्विन चौधरी 99 दूसरे स्थान पर व इसी विनम्र सिंघल व सनवाल स्कूल की छात्रा अस्मिता परिहार ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ नगर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बिड़ला विद्या मंदिर में 119 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। सनवाल स्कूल में अस्मिता परिहार के बाद दिव्यांश बिष्ट 96.6 प्रतिशत अंकों के विद्यालय में द्वितीय व भरत जोशी ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के छात्र चैतन्य खेड़ा ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला, विनय पाठक 97.4 दूसरे व विवेक रंजन 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में 138 छात्र शामिल हुए। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। लौंगव्यू पब्लिक स्कूल के आयुष्मान पचौलिया ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टाप किया, जबकि अभिज्ञान लोहनी ने 96 अंकों के साथ द्वितीय व दुर्गेश मिश्रा ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में 58 विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा माही बिष्ट ने 95 .2 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला, अक्षरा शुक्ला 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, जबकि प्रज्ञा चौधरी 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में 80 छात्राएं शामिल हुई। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सेंट जेवियर स्कूल में आशुतोष पाल ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में 21 विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में बिड़ला विद्या मंदिर के छात्र धैर्य जैन व हर्ष अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ सामूहिक रूप से नगर टॉप किया, जबकि दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय के चित्रांश भटनागर ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा खुशी राणा ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ नगर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बिड़ला विद्या मंदिर के प्रियांशु गड़िया ने 95.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में 49 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए और विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में चयनिका दुमका 96 प्रतिशत के साथ विद्यालय में दूसरे, जबकि माही जैड़ा 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के सभी 88 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सेंट जेवियर स्कूल में विनीत भंडारी व नितिन वर्मा ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सामूहिक रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में 41 विद्यार्थी सम्मिलित हुए और विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नोरेम एलबर्ट सिंह ने 95 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला अनुपम प्रताप सिंह 94.6 द्वितीय व आयुषनाथ गोस्वामी ने 92. 2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में 70 छात्र सम्मिलित हुए और परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। सनवाल स्कूल में कार्तिके नौटयाल 88.4 अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, रक्षित जोशी 88 द्वितीय व आयुष विश्वकर्मा 87 अंकों के साथ विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहा। परीक्षा में सनवाल के सभी 90 विद्यार्थी सम्मिलित हुए और विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बता दे सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई हाई स्कूल और इंटर में प्रथम लगाया है जिस पर बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, एमएल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य अनुपमा साह, सनवाल स्कूल की प्रधानाचार्य डी ए इमैन्युअल व सेंट जेवियर के प्रधानाचार्य नईम खान छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।