July 23, 2025
ll

नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के तत्वाधान में भागवत कथा होगी बुधवार से प्रारंभ

0
1001346006
a1
c
d
b1
f
as

asd

कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

z x

समिति सदस्यों व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

नैनीताल। सरोवर नगरी के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा रामलीला मैदान में भागवत किंकर श्री श्री नमन कृष्ण महाराज के नेतृत्व में समिति सदस्यों व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा रामलीला मैदान पहुँचने के बाद महिलाओं ने भजनों से क्षेत्र नही अपितु नगरी को गुंजायमान कर दिया। बता दें 14 मई से 22 मई तक भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें नमन कृष्ण महाराज अपनी टीम के साथ भागवत कथा की अमृतमयी वर्षा करेगें। समिति सदस्यों ने क्षेत्र की जनता से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत कथा का ज्ञान प्राप्त करें।
यहाँ नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के तत्वावधान में यह भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समिति सदस्यों के अलावा महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा का शुभारंभ मुरारी बेंड बाजे के साथ रामलीला मैदान से शुरू हुआ जिसमें महिलाओं ने कुमाऊनी वेशभूषा रंगोली पिछोड़ा व अपने आभूषण पहने हुए थे साथ ही सर पर कलश रखे हुए थे।
कलश यात्रा पूरे क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद रामलीला मैदान में पहुँची जहां 14 मई से प्रातः काल से पूजा अर्चना करने के बाद दो बजे से प्रतिदिन 22 मई तक कथा की जायेगी। शाम आरती के बाद प्रसाद आदि वितरित किया जायेगा। समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत व महासचिव पूरन चन्द्र पांडे के अलावा समिति के सदस्यों ने भागवत कथा आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *