शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ उटा के

अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ने

देहरा दून में यूकॉस्ट के महा निदेशक प्रो दुर्गेश पंत से की
शिष्टाचार मुलाकात
नैनीताल। सरोवर नगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ उटा के अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ने आज देहरा दून में यूकॉस्ट के महा निदेशक प्रो दुर्गेश पंत से शिष्टाचार मुलाकात की तथा विज्ञान को उत्तराखंड में जन जन तक पहुंचाने के यूकॉस्ट का आभार किया तथा मानसखंड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा को स्थापना पर बधाई दी जिससे बाल विद्यार्थी विज्ञान को जान रहे है। सचल विज्ञान वाहन से भी विद्यार्थी लाभ ले रहे है। प्रॉफ तिवारी ने प्रॉफ दुर्गेश पंत को पिट्सपोरम , फाई कस , पियरे कांथा के फ्लायर भी भेट लिए जिससे इनके संरक्षण में रचनात्मकता लाई जा सके। तीनों पौधा आई यू सी एन कैटेगरी में आते है। इस शिष्टाचार मुलाकात में डॉ डी पी उनियाल ,प्रॉफ गीता तिवारी शामिल रहे।