April 27, 2025

बिशप शो इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश विल्सन का हुआ निधन

0
1001166086
as

asd

शहर में शोक की लहर कल स्कूल में रहेगा अवकाश

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रसिद्ध बिशप शो इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश विल्सन का आज रविवार रात्रि करीब 10:00 बजे बीमारी के चलते निधन होने की खबर से शहर में मातम पसर गया। और जैसे ही यह खबर लोगों को पता चली लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचने लगे। बता दे 1995 में उन्होंने बिशप शो स्कूल में शिक्षक के रूप में जॉइनिंग किया था और वर्ष 1998 से 2017 सेवानिवृत्ति तक प्रधानाचार्य रहे उनके कार्यकाल में स्कूल सफलता की ओर रहा उनके निधन पर स्कूल की प्रबंधक नीलम दानी, फादर आशुतोष दानी, प्रधानाचार्य बिना मैसी, जै ओ पीटर सर, सहित सभी शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है। पीटर सर ने बताया विल्सन कर के निधन पर उन्हें गहरा दुख है क्योंकि स्कूल में उनकी जोड़ी को जय और वीरू के नाम से जाना जाता था वह मेरे अच्छे मित्र और भाई थे। और उनके निधन पर मुझे गहरा दुख है उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। बता दे उनके निधन पर सोमवार को स्कूल में अवकाश रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *