नैनीताल की बहू दीपा चौधरी द्वारा बनाई गई


एपड से केतलीया, थाली पूजा, चौकी, ट्रेए, कोस्टर, हंडिया

देश के अलग-अलग शहरों में बिखेर रही है जलवा
लिंक मैं क्लिक कर वीडियो देखें दीपा जरा बनाई जा रहे हैं एपड



नैनीताल। सरोवर नगरी में कुमाऊनी संस्कृति एपड से बनी कृतियों की झलक आपको हर घर में मिलेगी और एपड का व्यापार काफी फल फूल रहा है। नैनीताल की बहू दीपा चौधरी निवासी रॉयल होटल कंपाउंड मल्लीताल द्वारा एलमुनियम की केतलीयौ को एपड से बनाया गया है जिसकी काफी मांग है दीपा चौधरी ने बताया वह प्रतिदिन के कामकाज के बाद समय निकालकर एपड से मोबाइल बैग जो कॉटन कपड़े और फाइबर से तैयार किए जाते हैं उनको उनके द्वारा खुद तैयार किया गया । और उसमें एपड बनाकर रूप दिया जाता है जो लोगों को काफी पसंद आते हैं इसके अलावा पूजा थाली, शादी पोटली, चौकी पूजा वाली, थाली, और लकड़ी की ट्रेए, कोस्टर मैं एपड से रुप दिया जाता है। इसके अलावा सीलिंग के लिए सनमाइका मैं एपड से बनाया जा रहा है। जो लोग उनसे ऑर्डर पर बनवा रहे हैं। और उनके द्वारा बनाया जा रही एपड जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। बता दे दीपा पिछले 15 साल की उम्र से एपड बनाते आ रही हैं। और शादी के बाद से वह अपने ससुराल में पिछले 8 साल से एपड बना रही हैं। दीपा चौधरी ने बताया उनकी बनाई एपड की देश के अलग-अलग शहरों में जा रही हैं और लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। इससे लगभग 10 से 12 हजार महीना कमा रही है। और उनका व्यापार भी दिन पर दिन बढ़ रहा है।