March 14, 2025

श्री राम सेवक प्रांगण में विधि विधान से हुआ होली का दहन

0
1000720431

होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की विजय के

प्रतीक के रूप में मनाया जाता है

नैनीतालl सरोवर नगरी के श्री राम सेवक सभा द्वारा रात्रि 1130 बजे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया । सभा भवन के प्रांगण में पूजन के पश्चात होलिका दहन कर ईश्वर से प्रार्थना की गई ।होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है जो बताते है कि सत्य, धर्म और भक्ति के मार्ग पर चलने वालों की विजय होती है और अधर्म अहंकार का नाश निश्चित है। होलिका दहन न सिर्फ धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका आध्यात्मिक महत्व भी है। उस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह ,उपाध्यक्ष अशोक साह,महासचिव जगदीश बावड़ी ,प्रबंधक विमल चौधरी ,विमल सह , देवेंद्र लाल साह ,ललित साह ,राजेंद्र बिष्ट ,आनंद बिष्ट ,गोधन सिंह ,मोहित लाल साह , गिरीश भट्ट सहित सभा के अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *