March 14, 2025

जिला बार संघ में अध्यक्ष पद पर

0
1000704992

कुल चार प्रत्याशियों के बीच होगा रोचक मुकाबला

सचिव पद पर आमने-सामने का मुकाबला

नैनीताल। सरोवर नगरी में जिला बार संघ नैनीताल के चुनावी रण में कुल चार प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य आजमाएंगे मुख्य चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने बताया कि नामांकन व प्रपत्रों की जांच का बुधवार को अंतिम दिन था जिनकी जांच के बाद सभी पदों पर किये गए नामांकन सही पाए गए अध्यक्ष पद पर कुल चार उम्मीदवार क्रमशः अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, भगवत प्रसाद, मंजू कोटलिया, के नामांकन सही पाए गए वही उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान व अब्दुल समीर सचिव पद पर दीपक रूवाली व अनिल बिष्ट उपसचिव पद पर दीपक पांडेय, जमीर अहमद कार्यकारणी सदस्यों मे प्रीति साह तारा आर्या शशांक कुमार व गौरव का नामांकन सही पाया गया अब 17 मार्च को आम सभा के आयोजन के बाद 18 मार्च को टेंडर वोट व 19 मार्च को मतदान होगा 19 मार्च की शाम ही चुनावी परिणामो की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *