March 14, 2025

चालान काटने से भड़के व्यापारी पुलिस से हुई बहस

0
oplus_0

oplus_0

oplus_0

थाना अध्यक्ष बोरा ने व्यापारियों को समझाकर मामला किया शांत

oplus_0

नैनीतालl सरोवर नगरी के गांधी चौक पुलिस चौकी के पास नो पार्किंग जॉन पर दो पहिया वाहन खड़ा करने पर पुलिस के चालानी कार्रवाई के बाद व्यापारी भड़क गए जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल प्रतिष्ठ व्यापारी का चालानी कार्रवाई होने के बाद पुलिस के साथ व्यापारियों की बहस हुई व्यापारियों का कहना था

होली त्यौहार चल रहा है और बाजार में वाहन नहीं जा पा रहे हैं ऐसे में यह व्यापारी या उपभोक्ता कहां वाहन खड़ा करेगा अगर वाहन डाट पर खड़ा किया जाता हैl तो पुलिस जैमर लगाकर चलानी कार्रवाई करती हैl व्यापारी का कहना था वहां और गाड़ियां भी खड़ी थी लेकिन सिर्फ उसी की गाड़ी का चालान किया गयाl और गाड़ियों के चलन को लेकर वह व्यापारी सड़क पर बैठकर विरोध करने लगा तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समेत व्यापारी तल्लीताल डांठ पर उसके समर्थन पर खड़े रहेl इस दौरान पुलिस व व्यापारियों की जमकर बहस हुई। जिसके बाद पुलिस ने अन्य अवैध रूप से पार्क वाहन स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने डांठ प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क वाहनों के ऑनलाइन चालान लिए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि पुलिस सहायता केंद्र के समीप नो पार्किंग जोन में अवैध रूप से पार्क वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *