अनाधिकृत स्थान पर फड़ खोका हटाने के संदर्भ में ईओ ने तहरीर दी
वीडियो में देखें पूरा मामला

नैनीतालl सरोवर नगरी के पंत पार्क स्थित सुशीला जाटव पत्नी सुरेश कुमार मैट्रोपोल मल्लीताल के द्वारा झील के किनारे नो वैडिंग जोन में फड़ लगाया जा रहा हैl सूचना मिलते ही पालिका टीम उसे हटाने पहुंची लेकिन सुशील ने अपना अधिकार बताते हुए वहां पर फड लगाया है जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा कोतवाली में अनाधिकृत स्थान पर फड़ खोका हटाने के संदर्भ में तहरीर दी है l और बताया
एक नोटिस भेज गया था, जो सुशीला द्वारा पत्र लेने से इन्कार कर दिया गया, नगरीय फेरी समिति बैठको में मालरोड, झील के किनारे तथा अन्य सार्वजनिक स्थलो को नो वेंडिंग जोन घोषित करते हुए वहाँ वैडिंग पूर्णतया प्रतिबंधित है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैl