March 14, 2025

कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र आदर्श शर्मा ने वूशु मे

0
1000679898

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता

नैनीताल सरोवर नगरी कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग के बी फार्म अंतिम वर्ष के छात्र आदर्श शर्मा ने पांचवें एक्रोपोलिश इंटरनेशनल वूशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो कुमुद उपाध्याय ने बताया कि आदर्श शर्मा द्वारा पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधत्व करते हुए कई पदक प्राप्त किए है। इस क्रम में उसके द्वारा विगत 28 फरवरी से 3 मार्च तक एथेंस, ग्रीस में आयोजित हुई पांचवे एक्रोपोलिश इंटरनेशनल वूशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र आदर्श शर्मा की इस उपलब्धि पर परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रो कुमुद उपाध्याय, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो अनीता सिंह, विभागीय क्रीड़ा प्रभारी डॉ राजेश्वर कमल कांत, डा लक्ष्मण सिंह रौतेला सहित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *