March 15, 2025

आदित्य स्याल ने बॉलीवुड में पैर जमाते हुए मचाई धूम

0
1000657818

धारावाहिक इश्क जबरिया में व्योम के किरदार में आदित्य

नैनीतालl सरोवर नगरी के सुपुत्र आदित्य स्याल ने बॉलीवुड में पैर जमाते हुए प्रचलित हिंदी धारावाहिक इश्क जबरिया में व्योम के किरदार में धूम मचा रखी हैl बता दे यह प्रसिद्ध धारावाहिक सन नियॉन और सन नेक्स टीवी चैनल में रोज 10बजे रात को प्रसारित किया जाता है । यह फिल्म अमित गुप्ता द्वारा निर्देशित ,शकुंतलम टेलीफिल्म्स बैनर की इस टीवी धारावाहिक में मुख्य एंटी हीरो का किरदार व्योम की भूमिका में आदित्य स्याल अपने दमदार और सटीक अभिनय से दर्शकों का मन मोह रहे हैं इस धारावाहिक के निर्माता श्यामशीष भट्टाचार्य और नीलिमा बाजपेई है। आदित्य के प्रभावशाली अभिनय को टीवी धारावाहिक इश्क जबरिया में देख कर नैनीताल के सुप्रसिद्ध कलाकार और फिल्म जगत में अपना सिक्का जमाने वाले स्वर्गीय निर्मल पांडे जी की छवि का स्मरण हो जाता है ।
आदित्य स्याल नैनीताल निवासी मीरा स्याल और विक्रम स्याल के पुत्र हैं और इनके माता पिता दोनों ही अभिनय से और रंगमंच से जुड़े रहे हैं । आदित्य ने
नैनीताल से सेंट जोसेफ कॉलेज और नैनीताल के सेंट अम्तुल पब्लिक स्कूल से अध्यापन करने के पश्चात 19 वर्ष की आयु में मिस्टर इंडिया नॉर्थ का खिताब जीता और मुंबई नगरी पहुंच कर मॉडलिंग के अनेकों असाइनमेंट्स को बखूबी अंजाम दिया ,आदित्य ने खालसा कॉलेज मुंबई से मास कम्युनिकेशन करने के बाद ड्रामा स्कूल ऑफ मुंबई से एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन कियाl आदित्य ने अपना पहला टीवी रोल प्रसिद्ध डांस रियलिटी शो बूगी बूगी में जावेद जाफरी के साथ 6 वर्ष की आयु में किया , नैनीताल में थिएटर करने के पश्चात आदित्य ने मुंबई में कैंडी वेब सीरीस में एक्टर रोनित रॉय के साथ और फैमिली मैंन में मनोज वाजपेई के साथ अलग अलग किरदार में बतौर एक्टर बढ़िया काम किया , हाल ही में फ़रवरी 2025 में अर्जुन कपूर के साथ फिल्म मेरी बीवी की शादी में भी बंटी के ग्लैमरस रोल में कैमियो किया । इश्क जबरिया धारावाहिक के 244 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं और अभी इस धारावाहिक के अनेकों एपिसोड और प्रसारित किया जाना तय है ।आदित्य का लक्ष्य है कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर अपने अभिनय के प्रभाव से नैनीताल का नाम रोशन कर भविष्य में और अधिक ख्याति प्राप्त कर पाए और बतौर एक्टर सफलता की ऊंचाइयों को पाने में कामयाब रहे। शहर के लोग आदित्य को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैl और उनके द्वारा किए जा रहे किरदार की प्रशंसा कर रहे हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *