नेशनल होटल के स्वामी सुनील का हुआ निधन शहर में शोक की लहर

नैनीतालl सरोवर नगरी में प्रसिद्ध नेशनल होटल के स्वामी सुनील चंद्रा का आज प्रातः मृत्यु होने से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पहुंचने लगे बता दे वह शौचालय गए और वहां पैर फिसलने से वह वहां गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई वह अपने दो पुत्र बड़े भाई सुभाष चंद्रा तीन बहने भतीजे भतीजी को रोता बिलगता छोड़ गए हैंl सुनील चंद्रा पूर्व विधायक स्वर्गीय बिहारी लाल के दूसरे नंबर के पुत्र थेl उनकी पत्नी का भी स्वर्गवास हो चुका हैl उनका अंतिम संस्कार शनिवार प्रात 10:00 बजे उनके निवास पिछड़ी बाजार से प्रस्थान कर पाइस शमशान घाट में किया जाएगाl