भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती ने किया तूफानी प्रचार मांगे वोट मिला आश्वासन

ट्रिपल इंजन की सरकार ही करेगी शहर का भला अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती

नैनीतालl सरोवर नगरी में भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ए.टी.आई. आवास, प्रसादा भवन,फॉरेस्ट कंपाउंड,बलरामपुर आउट हाउस, मून होटल परिसर, सूखाताल वार्ड आदि क्षेत्रों में जनता से इस नगर पालिका चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी जीवंती भट्ट को विजय बनाने की अपील की जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी को क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन और प्यार प्राप्त हुआ।

इस दौरान प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने कहा अबकी बार ट्रिपल सरकार बन्ना शहर में तय हैl इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,विक्रम सिंह रावत,भारती साह,दया किशन पोखरिया,मोहित रौतेला, शैलेंद्र सिंह बरगली,आशीष बजाज, पूरन मेहरा, भुपेंद्र बिष्ट,मंजू रौतेला,रीना मेहरा,प्रभा पुंडीर,कलावती असवाल, प्रेमा अधिकारी, ज्योती ढौंडियाल,तारा बोरा,दीपिका बिनवाल,सीमा साह,राधा खोलिया,लाल सिंह बिष्ट,लता दफौती,हेम लता पांडे,अमिता साह,नीमा,विनिता पांडे, डॉ. भुवन आर्या,रोहित भाटिया,मनोज कुमार,विक्रम राठौर,ललित ढैला, रचित तिवारी,हिमांशु उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहेl