भूमियाधार जीआईसी में कोशलम कार्यशाला का हुआ आयोजन


नैनीतालl सरोवर नगरी के निकटवर्ती भूमियाधार जीआईसी में कोशलम कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 11वीं की छात्रा मानसी, वैशाली, इशिका, सोनम, तनीषा, इशिता, सौम्या, प्रिया समेत कक्षा 7वीं व 8वीं की छात्राओं ने भाग लिया। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र आर्य और इतिहास के प्रवक्ता विजय सिंह अधिकारी ने बताया कि स्कूल को अप्रैल 2025 में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। इस कोशलम कार्यक्रम का उद्देश्य फेंके गए या अपशिष्ट पदार्थों से उपयोगी उत्पाद बनाकर छात्रों की अंतर्निहित प्रतिभा को विकसित करना और उनमें उद्यमशीलता कौशल विकसित करना है। छात्रों ने अपने हाथ से बने उत्पादों जैसे पेन स्टैंड, बेकार कार्ड बोर्ड पर पेंटिंग, लकड़ी के तख्तों और कपड़ों पर बनाए गए विभिन्न रंगों के ऐपण डिजाइन करने के लिए बहुत उत्साह दिखाया, जो न केवल उत्तराखंड की समृद्ध परंपराओं का प्रसार करने में बल्कि छात्रों को स्वरोजगार की संभावनाओं के लिए प्रोत्साहित करने में भी महान कलात्मक मूल्य रखते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यालय कर्मी पूरन चन्द्र एवं जीतेन्द्र पाठक ने भी योगदान दिया।