राजभवन वार्ड सभासद प्रत्याशी काजल ने चुनाव प्रचार किया

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव का रंग अब चड़ने लगा है और सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैl नगर पालिका वार्ड नंबर 3 राज भवन से निर्दलीय प्रत्याशी काजल आर्य ने सोमवार को राज भवन लॉन्ग व्यू, फॉरेस्ट कंपाउंड, ऑल सेंट्स कॉलेज क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर जनता से वोट मांगे इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी काजल के चुनाव चिन्ह गैस के चूल्हे पर मतदान करने का निवेदन कियाl
