शोधार्थी राहुल साह ने उत्तराखंड राज्य का



एक अध्ययन विषय पर किया शोध
नैनीतालl सरोवर नगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के शोधार्थी राहुल साह ने प्रोफेसर डा. युगल चंद्र जोशी जी के निर्देशन में विषय: मेडिकल छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा डिजिटल सूचना स्रोतों और सेवाओं के बारे में जागरूकता और उपयोग: उत्तराखंड राज्य का एक अध्ययन विषय पर अपना शोध पूर्ण किया है, उनकी मौखिक परीक्षा प्रोफेसर डा.मार्गम मधुसूदन, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय के सम्मुख संपन्न हुईl राहुल साह ने अपने शोध में उत्तराखण्ड में स्थापित मेडिकल छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा डिजिटल सूचना स्रोतों और सेवाओं के बारे में जागरूकता और उपयोग के विषय में शोध किया गया एवं डिजिटल सूचना स्रोतों को इस्तेमाल किये जाने में होने वाली चुनौतियों के विषय में भी प्रकाश डाला गया है.
डा.राहुल साह की मौखिक परीक्षा सम्पन्न होने पर डा.युगल चंद्र जोशी, डा. ललित तिवारी, कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व कार्य परिषद सदस्य अरविंद पडियार, किशन लाल साह, मोहित लाल साह ने हर्ष व्यक्त किया है