देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत


डी एस बी परिसर नैनीताल में दो दिवसीय बूट कैंप का हुआ आयोजन
नैनीतालl सरोवर नगरी मे देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत डी एस बी परिसर नैनीताल में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया। देव भूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना का मुख्य देश विद्यार्थियों में उद्यमिता के लिए प्रेरित करना है, इसके तहत उत्तराखंड सरकार ने उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साथ करार किया है , जिसके अनुसार उत्तराखंड राज्य में स्थापित महाविद्यालय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना एव प्रशिक्षण दिया जाना है इसके तहत आज डीएसबी परिसर नैनीताल में बूट कैंप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने कार्यक्रम को सुशोभित किया तथा प्रतिभागियों एवं आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान तथा निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया। डॉक्टर विजय कुमार द्वारा सभी अतिथियों प्रतिभागियों तथा मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर किरण तिवारी महिला अध्ययन केंद्र कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने व्याख्या दिया उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यम स्थापना के विषय में विस्तार से बताया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को किस तरह से नए रूप में पेश करके उद्यमी बन जा सकता है। डॉक्टर तिवारी ने उत्तराखंड में उत्पन्न हो रहे हैं उत्पादों के जियो टैग के विषय में भी विस्तार से बताया। श्री उ
अभिषेक नंदन उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के प्रोजेक्ट ऑफिसर ने इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार तथा उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग़ किया तथा विषय पर व्याख्यान दिया। श्री अभिषेक नंदन द्वारा विद्यार्थियों को उद्यमिता में आ रहे परेशानियां तथा संभावनाओं के विषय में विस्तार से समझाया उन्होंने कहा की एक विद्यार्थी अपने विद्यार्थी जीवन से ही किस तरह से एक सफल उद्यमी बन सकता है तथा अपने आइडिया को कैसे स्टार्टअप के रूप में परिवर्तित कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में डॉ विजय कुमार द्वारा सभी वक्ताओं प्राध्यापको तथा प्रतिभागियों का इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आभार तथा धन्यवाद दिया या। कार्यक्रम में परिसर निर्देश प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा, प्रोफेसर ललित तिवारी ,अध्यक्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल, डॉक्टर शिवांगी चनियाल कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, डॉक्टर तेज प्रकाश, डॉक्टर ममता जोशी, डॉक्टर निधि वर्मा,डॉक्टर पूजा जोशी, डॉक्टर गौतम रावत, डॉक्टर रितिशा शर्मा डॉक्टर हृदेश शर्मा ,डॉक्टर सीमा चौहान के साथ-साथ लगभग 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ विजय कुमार नोडल ऑफिसर देवभूमि उद्यमिता केंद्र डीसीबी परिसर नैनीताल द्वारा किया गया।