March 14, 2025

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव जी की धुनी लगाई

0
1000560652

कलाकारों ने शिव भक्ति के भजन प्रस्तुत किए

नैनीतालl सरोवर नगरी की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा में आज बुधवार महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव जी की धुनी लगाई गई तथा भगवान शिव से सबकी समृद्धि एवं स्वस्थ रहने की प्रार्थना की गई इस दौरान कलाकारों ने शिव भक्ति के भजन प्रस्तुत किएl इस मौके पर कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज साह महासचिव जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी , विमल साह ,मुकुल जोशी , मुकेश जोशी मंटू मोहित लाल साह ,अमर साह ,मिथिलेश पांडे ,गिरीश भट्ट ,कमलेश डोंडियाल , सतीश पांडे ,,दिनेश भट्ट ,भुवन बिष्ट , हीरा सिंह रावत , भुवन बिष्ट , गोविंद सिंह , सतीश पांडे , रक्षित साह उपस्थित रहे । सभा ने होली महोत्सव की तैयारी के दौरान सभी को 6 मार्च से आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *