कांग्रेसियों की बैठक में पूर्व विधायक संजीव ने कार्यकर्ताओं में जोश और भरी हुंकार

तल्ली से मल्ली अबकी बार सरस्वती खेतवाल

नैनीताल। सरोवर नगरी में बीते रोज रविवार को कांग्रेसियों की बैठक में पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और नारे लगाते हुए कहा तल्ली से मल्ली अबकी बार सरस्वती खेतवाल सरस्वती खेतवाल बैठक के बाद कार्यकर्ताओं का झुंड एक साथ जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी खेतवाल के लिए जनता से वोट मांगे बता दे मल्लीताल बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता किशन नेगी के नेतृत्व में गोवर्धन हाल से मस्जिद होते हुए गाड़ी पड़ाव, खड़ी बाजार, जय लाल साह बाजार, बड़ा बाजार, इंदिरा मार्केट, अंडा मार्केट, माल रोड आदि स्थान में जनता के बीच जाकर वोट मांगे बता दे शहर का सरस्वती खेतवाल सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोकप्रिय चेहरा हैl


और बोट मांगते समय जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से मिलने पर समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल कई जगहों पर भावुक भी नजर आई। इस मौके पर पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व दर्जा राज मंत्री डॉ रमेश पांडे,जिला अध्यक्ष राहुल छिम्मवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कवड़वाल, गोपाल सिंह बिष्ट, धीरज बिष्ट, भावना भट्ट, मुन्नी तिवारी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में डोर-टू-डोर जाकर डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के पक्ष में वोट मांग रहे थे। डॉ सरस्वती खेतवाल जनसंपर्क करते-करते मल्लीताल स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय में जाकर सभी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।