March 15, 2025

अंबेडकर भवन सभागार में शिल्पकार सभा पदाधिकारीयों  और सदस्यों की हुई बैठक 

0
1000530928

नैनीताल। शिल्पकार सभा की आम बैठक रविवार को सभा भवन में शिल्पकार सभा के अध्यक्ष  रमेश चंद्र  की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में सर्वप्रथम  सभा के कोषाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा आय-व्यय  का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। लेखा जोखा सदन द्वारा सर्वसम्मति  से पास किया गया। सदन में चुनाव की तिथि 2 मार्च 25 (रविवार) तय की गई,तय किया गया कि चुनाव के लिए सुबह 11.15 से नामांकन किया जाएगा जबकि 11.30 से लेकर 12 बजे  तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी,वहीं 12.10 बजे तक नाम वापसी जबकि अपराह्न12.30 बजे से शाम को तीन बजे तक मतदान होगा वहीं मतगणना के तुरंत बाद विजेता पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।

 बैठक में रमेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, श्याम नारायण,गिरीश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, राजेश लाल, अनिल कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, डॉ. प्रहलाद आर्य, बच्ची चंद, संतोष कुमार,संजय कुमार संजू तथा बंटू तथा प्रेम प्रकाश किलकोती, सुंदर लाल तथा गिरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे। संचालन देवेंद्र प्रकाश ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *