March 15, 2025

वीकेंड पर नगरी पर्यटकों से खीली मौसम भी रहा गरम  ठंड का नहीं हुआ एहसास 

0

नैनीताल । सरोवर नगरी  में वीकेंड के चलते देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों से दिनभर खूब रौनक देखने को मिली। दूसरी ओर अब रविवार (आज) की छुट्टी तथा सोमवार को गुरु गोविन्द सिंह जयंती होने की वजह से एक साथ दो दिन की छुट्टी होने से पर्यटकों की आमद और बढऩे की पूरी संभावना है।

बता दें कि वीकेंड के चलते शनिवार को सुबह से पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया था  जो देर रात तक जारी रही। पर्यटकों ने नगर के नैसर्गिक पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठाया। स्नोव्यू, चिडियाघर, वॉटरफाल तथा केवगार्डन, हिमालयन बाटनिकल गार्डन,वुडलैंड वाटर फाल व हनुमानगढ़ी में पर्यटकों का हुजूम रहा। नगर के सभी धार्मिक स्थलों में भी पर्यटकों ने पूजा अर्चना की। जीवनदायिनी नैनी झील में दिन भर नौका विहार करने वाले पर्यटकों का  तांता लगा रहा। नगर की शान समझी जाने वाली माल रोड में काफी संख्या में पर्यटक चहल कदमी करते नजर आए। दूसरी ओर पर्यटकों के साथ ही पर्यटक वाहनों के जमावडे से नगर की माल रोड समेत आंतरिक मार्गों में कई बार जाम लगा। 

 सरोवर नगरी का तापमान रहा 22 डिग्री 

नैनीताल। सरोवर नगरी  बता दे  भले ही मौसम जाड़ों का चल रहा है  लेकिन नैनीताल में शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री पहुंचने के बाद बिल्कुल भी ठंड नहीं थी और जाडे का भी  एहसास   नहीं हुआ, और सुबह और शाम तक गुनगुना मौसम ही रहा ठंड का एहसास नहीं हुआ। देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने गर्म मौसम का भरपूर आनंद लिया।जीआईसी मौसम विज्ञान केंद के अनुसार अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *