सभासद प्रत्याशी विशाखा ने किया प्रचार शुरू मांगे वोट


नैनीतालl सरोवर नगरी के हरी नगर वार्ड संख्या 4 से निर्दलीय प्रत्याशी विशाखा पवार को चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा मिलते ही उन्होंने जनसंपर्क तेज कर दिया हैl बता दे शिखा शिक्षित बीकॉम युवा प्रत्याशी हैं विशाखा का कहना है लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अगर मैं चुनाव जीतती हूं तो वार्ड की मुख्य समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करूंगी और किसी को निराश नहीं करूंगी क्षेत्र का जन प्रतिनिधि बनकर सबको साथ लेकर चलूंगीl