अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी जीवंती ने किया प्रचार प्रसार तेज



नैनीतालl सरोवर नगरी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका परिषद नैनीताल अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने कार्यकर्ताओं ने आवागढ़, चार्टन लॉज, अमरालय , बी डी पांडे हॉस्पिटल सहित अन्य क्षेत्रों में प्रचार करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की हैl

इस मौके पर अरविन्द सिंह पडियार,दया किशन पोखरिया, प्रेमा अधिकारी,दीपिका बिनवाल, संगीता जलाल, विनिता पांडे,रानी साह, दिव्या साह,भारती साह,दीप पांडे, हेमा भट्ट,शैलेंद्र सिंह बरगली,संतोष साह,संजय कुमार,रितुल कुमार,रक्षित तिवारी,प्रभा पुंडीर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।